Infrastructure Damage Report : आरतोला जागेश्वर नैनी मोटर मार्ग

5672 - निर्माण खण्ड अल्मोडा - Almora

1

Total Damage Spots

₹ 18.00 Lakhs

Total Estimated Cost

0

Completed

1

Pending

Status Wise Distribution
Cost Analysis
आरतोला जागेश्वर नैनी मोटर मार्ग DivSegmentID:5672 Closure Report Closure Images

EE Office: निर्माण खण्ड अल्मोडा

District: Almora

Segment ID: 184, EE Segment ID: 5672

Pics Count: 5

Damage Spots Details
Spot #1 - ID:2125 , Near Vinayak bridge, Jageshwar, Chainage 2.850 - 2.975 , Damaged Length 0.125 KM

20-07-2025

Provisions (प्रावधानों की सूची)

प्राविधानः- आगणन में निम्नलिखित प्राविधान किये गये है-

  1. भूस्खलन / क्षतिग्रस्त भाग के सामने प्लम कंकीट ब्लाक का निर्माण का कार्य:- मोटर मार्ग के उक्त भाग में भूस्खलन / मलवा गिरने से सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार 40.00 मी० लम्बाई में प्लम कंकीट ब्लाक (1.5 मी0 उचाई का प्रतिरोधक वॉल के 3 लेयर में जिसकी कुल उचाई 4.50 मी0) का निर्माण का प्राविधान किया गया है।

Remark: दिनॉक 20.07.24 को अतिवृष्टि से मार्ग के कि०मी० 03 विनायाक पुल के पास की हिल साईड को काफी नुकसान हुआ है व एक नया भूस्खलन बिन्दु उत्तपन्न हो गया है। मार्ग में भूस्खलन होने से मार्ग को लगातार खतरा बना हुआ है, जिस कारण मार्ग बार-बार आवागमन हेतु अवरुद्ध हो रहा है। भविष्य में अधिक वर्षात् होने से मार्ग के उक्त क्षतिग्रस्त भाग में और अधिक भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। इस मोटर मार्ग पर उक्त स्थान पर वाहनों को आवागमन में अत्यंत कठिनाई भी हो रही है तथा मार्ग में दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। मार्ग के 40 मी० क्षतिग्रस्त भाग में अतिशीघ्र प्लॅम कंकीट ब्लॉक का निर्माण कर एक सुरक्षा दिवार का निर्माण किया जाना किया जाना अति आवश्यक है जिससे भूस्खलन के मलवे से मोटर मार्ग को सुरक्षित किया जा सके।

₹ 18.00 Lakh
Identified
Fund:Unknown