ईलाजर चमोली मोटर मार्ग का किमी0 11.00 एवं 12.00 का लगभग 300 मी0 भाग भू-धसाव के कारण 03 मी0 धस गया है जिससे यातायात बाधित है। टिप्पर द्वारा फिलिंग मेटरियल एकत्रित कर मार्ग को खोलने की कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में अनेको बार भू-धसाव वाले भाग में टिप्पर द्वारा आर0बी0एम0 द्वारा मार्ग को समय - समय पर खोला जा रहा था परन्तु वर्तमान में अधिक भू-धसाव के कारण यातायात बन्द है।
मार्ग के किमी0 11 का लगभग 400 मी0 भाग क्रोनिक जोन बन गया है जिसमें लगातार धसाव हो रहा है। मार्ग को आर0बी0एम0 का भरान कर खोला जा रहा है। मा0 विधायक श्री राम सिंह कैडा जी द्वारा इस मार्ग का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा मार्ग को ठीक करने हेतु तुरन्त आगणन गठित करने हेतु निर्देष दिये गये है।