मार्ग २५० मीटर लम्बाई में वाशआउट होने से बन्द है। लगातार भू धसांव होने के कारण कार्य कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। आगणन गठन हेतु THDC से संपर्क किया जा रहा है। कार्यालय अधीक्षण अभियंता तृतीय वृत्त लो० नि० वि० पिथौरागढ़ के पत्रांक ४३१९/७८१ सी0-०३ /२०२५ दिनांक २६-०९-२०२५ द्वारा THDC से उक्त कार्यस्थल की DPR गठित करवाएं जाने हेतु अनुमोदन के लिए अनुरोध किया गया है।