54W1176राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के भीमावाला में कैनाल रोड से मानव उत्थान सेवा समिति तक एवं आन्तरिक मार्ग, डाकपत्थर में केशव माधवपुरम् में श्री जे0सी0 पन्त के घर से श्री महावीर प्रसाद के घर तक एवं जीवनगढ़ के अवशेष आन्तरिक मार्गों का इन्टरलांकिग टाईल द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।