Print

Help page

Roads

  • मार्गो का विवरण देखने हेतु "Left Side" के menu मे "Road Detail" पर क्लिक करे।
  • उक्त पेज पर श्रेणीवार मार्गो की कुल लंबाई व संखा "किमी स्टोन" के Icon पर दर्शाई गयी है। किसी श्रेणी के "किमी स्टोन" Icon पर क्लिक कर उस श्रेणी के समस्त मार्गो की सूची प्रदर्शित होगी।
  • किसी विशेष खंड के मार्गो का विवरण उक्त पेज पर दिये गए "Division wise Report" बटन को क्लिक कर देखी जा सकती है।
  • इसी प्रकार "District wise Report" तथा "Consituency wise" बटन को क्लिक कर भी रिपोर्ट देखी जा सकती है।
  • Division, District तथा Consituency की समिलित रिपोर्ट देखने हेतु [ ] बटन से श्रेणीवार रिपोर्ट देखी जा सकती है।
  •  view
    Road Detail से Division Wise Report से अपने खण्ड के मार्गो की सूची मे जाकर जिस मार्ग का डाटा upload करना है, लिस्ट मे उस मार्ग के आगे बने अपलोड column मे icon पर क्लिक करे। जिससे " Segment Data Editing " पेज खुलेगा।
     view
    for Kml File
    जिसमे "KML & Waypoints" Tab पर क्लिक करें। Upload Type के Drop Down से "KML file" Select कर "Choose File" से अपनी kml file, Select कर UPLOAD बटन दबाकर फ़ाइल अपलोड करें।
    नोट ध्यान रखे कि अपलोड कि जाने वाली फ़ाइल मे मार्ग की kml Path के रूप मे हो न कि पॉइंट डाटा के रूप मे। साथ ही kml file मे मार्ग की रेखीय लाइन के अतिरिक्त कोई भी पॉइंट डाटा न हो।
    for other Point Data
    उक्त पेज मे ही मार्ग के अन्य फीचर हेतु विभिन्न Tab है, जिसमे संबन्धित Tab मे जाकर डाटा भरा जा सकता है।
    मार्गो की सूची मे मार्ग के सामने या बटन क्लिक कर मार्ग की डीटेल पेज पर जाया जा सकता है।
     view
    मार्ग के डीटेल पेज पर मैप पर मार्ग की kml तथा विभिन्न फीचर को प्रदर्शित किया गया है। मैप के लेफ्ट साइड मे "view in Full screen" पर क्लिक कर मैप पुर पेज पर दिखेगा।
     view

    Bridge

  • Bridge Inventory का यह Module IRC SP:35-1990 "GUIDELINES FOR INSPECTION AND MAINTENANCE OF BRIDGES" के अनुसार बनाया गया है तथा सभी Fields उसके अनुरूप लिए गए है।
  • डाटा भरने मे सुविधा के दृष्टिगत fields को "General", "Geometric" आदि ग्रुपो मे बांटा गया है, इन ग्रुपो का डाटा क्रमवार भरना आवश्यक नहीं है, user अपनी सुविधानुसार किसी भी क्रम मे डाटा भर सकता है। Form के नीचे स्थित SAVE का बटन पूरे फॉर्म को save करता है किसी एक ग्रुप को नहीं।
  • यदि User के पास सभी डाटा अपलब्ध न हो तो User उपलब्ध डाटा ही भरकर Save कर ले, इससे भरा गया डाटा system मे ड्राफ्ट के रूप मे Save हो जाएगा।
  • किसी सेतु का प्रथम बार डाटा भरते हुए अपलब्ध न हो तो User उपलब्ध डाटा ही भरकर Save कर ले, इससे भरा गया डाटा system मे ड्राफ्ट के रूप मे Save हो जाएगा।
  • यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तथा फील्ड Required होने के कारण डाटा भरना आवश्यक है तो dummy डाटा भरकर फॉर्म को सेव कर ले। अगली बार लिस्ट से संबन्धित ब्रिज को छाँटकर फॉर्म को Edit व अपडेट किया जा सकता है।
  • ड्राफ्ट डाटा सिस्टम मे तब तक editable रहता है जब तक FINAL टैब मे संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE नहीं किया जाता है।
  • FINAL टैब मे संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE करने के पश्चात डाटा permanent save हो जाता है तथा उसके बाद डाटा editable नहीं होगा।
  • भविष्य मे सेतु के उपरोक्त डाटा मे कोई परिवर्तन होने पर डाटा को अपडेट करने हेतु Administrator से एडिटबले करवाया जा सकता है।
  • नोट - form मे अधिकांश फील्ड मे default option भरे है, जो कि केवल User की सहायता के लिए है, फील्ड मे डाटा भरते समय इसे आवश्यकतानुसार चेंज कर ले।
  • # Group Tab Name Name of Field Description
    1 General Name of Division Drop Down से अपने खंड को चुना जाना है, by-default आपके login के अनुसार खंड का नाम स्वयं ही प्रदर्शित होगा।
    2 General Revenue Block Name Drop Down से अपने revenue खंड को चुना जाना है
    3 General Chainage (at Mid Point) सेतु के मध्य बिंदु की चैनेज decimal में (उदाहरणार्थ 2.350) दी जानी है, अन्य प्रकार जैसे 2/14 या KM-3 आदि मान्य नहीं है।
    4 General Road/ Segment Name सेतु जिस मार्ग पर स्थित है, उसका नाम ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है| उक्त ड्राप डाउन में केवल सम्बंधित खंड के मार्ग दिखेंगे| यदि मार्ग का नाम ड्राप डाउन में उपलब्ध नहीं है तो विब्भागाध्यक्ष कार्यालय मे नोडल अधिकारी से संपर्ग कर रोड का नाम जुड़वाया जा सकता है|
    5 General Bridge Type सेतु का प्रकार (Based on functions) ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Motor Bridge High Level
  • Motor Bridge Submersible
  • Pedestrain Bridge
  • Viaduct
  • Fly Over
  • Road Over Bridge
  • Foot Over Bridge
  • Grade Separator
  • Interchange
  • Underpass
  • System मे by-Default Motor Bridge High Level लिखा गया है।

    6 General Structure No As per IRC:7-2017 All structures on a road shall be numbered in serial order, in each kilometer separately. The number shall be in the form of a fraction, the numerator denoting the number of kilometer in which the structure is situated and the denominator the km wise serial number of the structure. For instance, the 5th structure in the 4th km (i.e. between km stones 3 and 4) shall be designated as 4/5, and the 8th structure in 25th km as 25/8. If any new culvert bridge or structures are built subsequently, say between the 3rd and 4th structure in km 375, the same shall be designated as 375/3/1, 375/3/2, etc
    7 General Feature Intersected सेतु जिस नदी के ऊपर स्थित है उस नदी का नाम भरा जाना है। आरओबी के प्रकरण मे नदी के नाम के स्थान पर रेलवे लाइन लिखा जाएगा, इसी प्र्कार फ़्लाइ ओवर की स्थित मे जिस मार्ग को क्रॉस कर रहा है उस मार्ग का नाम आदि भरा जाएगा।
    8 General Name of Bridge सेतु का Official या प्रचलित नाम भरा जाना है।, Should be short less then 100 letter
    9 General Nearest Town सेतु के निकटस्थ शहर या कस्बे का नाम भरा जाना है।
    10 General Latitude (Northing) सेतु का Latitude degree मे decimal मे भरा जाना है। डिग्री-मिनट या डिग्री-मिनट-सेकेंड मे डाटा नहीं भरा जाना है। डिग्री के पश्चात 'N' लिखने की आवश्यकता नहीं है। डेसिमल के पश्चात यदि कई डिजिट है तो डेसिमल पश्चात की 6 डिजिट तक का डाटा भरे। उदाहरणार्थ विभागाध्यक्ष कार्यालय का Latitude 30.330012 भरा जाना है, 30°19'48.04 N या 30° 19.801' N प्रकार से नहीं भरा जाना है।
    11 General Longitude (Easting) सेतु का Latitude के अनुसार ही Longitude का डाटा degree मे decimal मे भरा जाना है। डिग्री के पश्चात 'E' लिखने की आवश्यकता नहीं है।
    12 General Construction Year अभिलेखो के अनुसार सेतु के निर्माण का वर्ष भरा जाना है।
    13 General Inventory Year यदि पूर्व मे सेतु की इंवैंट्री उपलब्ध है तो उसका वर्ष भरा जाना है, अन्यथा उक्त फॉर्म को भरने का वर्ष भरा जाना है।
    14 Geometric Overall length (in meter) सेतु की कुल लंबाई मीटर मे भरी जानी है। As per IRC:5-2015 cl. 101.29 overall length measured along the centre line of the bridge between inner faces of dirt walls.
    15 Geometric Total No of Span सेतु की कुल लंबाई मे स्पान की संख्या भरी जानी है।

    System मे by-Default 1 लिखा गया है।

    16 Geometric Maximuam Span (in meter) सेतु मे अधिकतम लंबाई वाले स्पान की स्पान लंबाई भरी जानी है।
    17 Geometric Span Arragment सेतु के सभी स्पान के अनुसार Span Arragment भरा जाना है। जैसे 1x12.25m+1x30.00m+1x12.25m ; 1x60.00m आदि
    18 Geometric No of Lane सेतु के carriage way के अनुसार लेनों की संख्या भरी जानी है।

    System मे by-Default 1 लिखा गया है।

    19 Geometric Overall Width (m) Width between the outermost faces of Bridge
    20 Geometric Carriageway Width (m) As per IRC:5-2015 cl 101.55 Width of carriageway is the minimum clear width measured at right angles to the longitudinal center line of the bridge between inside faces of crash barrier/kerbs/median. For divided carriageway, it is measured between inner faces of crash barrier/kerb/median.
    21 Geometric RS Footpath Width (m) यदि सेतु पर फुटपाथ उपलब्ध हाए तो सेतु के दायी तरफ के फुटपाथ की चोड़ाई भरी जानी है। यदि फुटपाथ उपलब्ध नहीं है तो चोड़ाई शून्य (0) भरी जाएगी।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    22 Geometric LS Footpath Width (m) यदि सेतु पर फुटपाथ उपलब्ध हाए तो सेतु के बायी तरफ के फुटपाथ की चोड़ाई भरी जानी है। यदि फुटपाथ उपलब्ध नहीं है तो चोड़ाई शून्य (0) भरी जाएगी।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    23 Geometric Approch Width i/c Shoulders (m) सेतु के पहुँच मार्ग की कुल चोड़ाई शोल्डर सहित भरी जानी है।
    24 Geometric Gradient (%age) यदि सेतु longitudenal grade पर बना है तो प्रतिशत मे ग्रेड भरा जाना है। समतल सेतु की दशा मे शून्य (0) भरा जाना है।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    25 Geometric Skew Angle (degree) As per IRC:5-2015 cl 101.42 Skew angle is the angle between the axis of support and a line normal to the longitudinal axis of a bridge. यदि सेतु skew नहीं है तो शून्य (0) भरा जाना है।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    26 Geometric Radius of Curve in Plan (if Any) यदि सेतु horizontal curve के अनुसार बना है तो curve का redius भरा जाना है, अन्यथा शून्य (0) भरा जाना है।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    27 Design Data HFL Highest Flood Level सेतु के design के अनुसार HFL भरा जाना है। As per IRC:5-2015 cl. 101.23 Highest Flood Level is the level of highest flood recorded/observed or calculated from the design discharge, whichever is higher. यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जाना है।
    28 Design Data OFL Ordinary Flood Level As per IRC:5-2015 cl. 101.31 Ordinary flood level is the level to which the streamriver generally rises during monsoon period every year यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जाना है।
    29 Design Data LWL Low Water Level As per IRC:5-2015 cl. 101.30 Low water level is the level generally prevailing in the stream/river during dry weather. यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जाना है।
    30 Design Data Design Velocity (m/Sec) सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जा सकता है।
    31 Design Data Design Discharge (Cumecs) सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जा सकता है।
    32 Design Data Soffit Level at Centre सेतु के मध्य बिन्दु पर Superstructure के Soffit का level भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जाना है।
    33 Design Data Road Level at Centre सेतु के मध्य बिन्दु पर Road का finished surface level भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जाना है।
    34 Design Data Design Scour Level at Pier सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जा सकता है।
    35 Design Data Design Scour Level at Abutments सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो इस फील्ड को खाली छोड़ा जा सकता है।
    36 Design Data Exposure Condition The general environment to which the bridge will be exposed during its working life is classified into five levels of severity described in Table 3 of IS 456.
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Mild
  • Moderate
  • Severe
  • Very Severe
  • Extreme
  • System मे by-Default Moderate लिखा गया है।

    37 Design Data Seismic Importance factor सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो 'Data Not Available' का विकल्प चुने। (for detail refer clause 219.5.1.1 of IRC:6-2017)
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • 1.0 - Noraml
  • 1.2 - Important
  • 1.5 - Critical
  • Data Not Available
  • System मे by-Default 1.0 लिखा गया है।

    38 Design Data Design Loading सेतु के design Report के अनुसार भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो 'Data Not Available' का विकल्प चुने
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Class AA
  • Class A
  • Class B
  • Class 70R
  • Class SV
  • Footpath Live Load
  • Data Not Available
  • System मे by-Default Class A लिखा गया है।

    39 Design Data Load Rating यदि सेतु की Load Rating उपलब्ध है तो भरा जाना है। यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तो 'Data Not Available' का विकल्प चुने
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Class AA
  • Class A
  • Class B
  • Class 70R
  • Class SV
  • Footpath Live Load
  • Data Not Available
  • System मे by-Default Class A लिखा गया है।

    40 Super-Structure Superstructure Type options taken from cl 102.3.1 of IRC:5-2015
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Arch
  • Bailey
  • Box girder
  • Cable stayed
  • Extra-dosed
  • Solid slab
  • Suspension
  • Single/Multi-cell Box
  • T-beam and slab
  • Truss
  • Voided slab
  • Plate Girder
  • System मे by-Default T-beam and slab लिखा गया है।

    41 Super-Structure Superstructure Material options taken from cl 102.4 of IRC:5-2015
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Masonry
  • Reinforced concrete
  • Pre-stressed concrete
  • Fibre reinforced concrete
  • Steel
  • Composite
  • Timber
  • System मे by-Default Reinforced concrete लिखा गया है।

    42 Super-Structure Wearing Coat Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Bituminous Concrete
  • Mastic asphalt
  • Stone Matrix Asphalt
  • Cement Concrete
  • Other
  • Not Provided
  • System मे by-Default Cement Concrete लिखा गया है।

    43 Super-Structure Expension Joint Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Filler
  • Reinforced Elastomeric Joint
  • Single Strip/Box Seal Joint
  • Modular Strip/Box Seal Joints
  • Asphaltic Plug Joint
  • Compression Seal Joint
  • Other
  • Not Provided
  • System मे by-Default Single Strip/Box Seal Joint लिखा गया है।

    44 Super-Structure Railing/Crash Barrier type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Steel rolled section
  • Tubular steel
  • Cast-in-situ concrete
  • Pre-cast concrete
  • other
  • Not Provided
  • System मे by-Default Tubular steel लिखा गया है।

    45 Super-Structure Bearing type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Roller & Rocker
  • Elastomeric
  • POT PIN,
  • Spherical and Cylindrical
  • Neoprene
  • other
  • Not Provided
  • System मे by-Default Elastomeric लिखा गया है।

    46 Sub-Structure Founding Strata निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Sandy
  • Soft clayey
  • Hard clayey
  • Bouldery
  • Rocky
  • System मे by-Default Rocky लिखा गया है।

    47 Sub-Structure Abutment Foundation Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Open
  • Raft
  • Pile
  • Well
  • other
  • System मे by-Default Open लिखा गया है।

    48 Sub-Structure Pier Foundation Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Open
  • Raft
  • Pile
  • Well
  • other
  • Not Applicable
  • System मे by-Default Well लिखा गया है।

    49 Sub-Structure No of Piers मल्टी स्पान सेतुओ मे पियर की संख्या भरनी है, यदि सेतु सिंगल स्पान है तो शून्य भरे।

    System मे by-Default 0 लिखा गया है।

    50 Sub-Structure Abutment Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Stone Masonry
  • Brick Masonry
  • RCC buttressed type
  • RCC counterfort type
  • RCC Box type
  • RCC spill through type
  • other
  • System मे by-Default Stone Masonry लिखा गया है।

    51 Sub-Structure Pier Type निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Stone Masonry
  • Brick Masonry
  • RCC Solid
  • RCC Hollow
  • other
  • Not Applicable
  • System मे by-Default RCC Solid लिखा गया है।

    52 Protection Work Bank Protection Left Side of Up-stream सेतु के Up-Stream मे बायीं तरफ के किनारे पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'gabian in three row provided in 25m length', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    53 Protection Work Bank Protection Right Side of Up-stream सेतु के Up-Stream मे दायीं तरफ के किनारे पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'gabian in three row provided in 25m length', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    54 Protection Work Bank Protection Left Side of Down-stream सेतु के Down-Stream मे बायीं तरफ के किनारे पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'gabian in three row provided in 25m length', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    55 Protection Work Bank Protection Right Side of Down-stream सेतु के Down-Stream मे दायीं तरफ के किनारे पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'gabian in three row provided in 25m length', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    56 Protection Work Floor Protection on Up-stream सेतु के Up-Stream मे Floor Protection हेतु किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'Cut-off wall and apron provided in 3.0m width', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    57 Protection Work Floor Protection on Down-stream सेतु के Down-Stream मे Floor Protection हेतु किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का संक्षिप्त विवरण भरना है उदाहरणार्थ 'Cut-off wall and apron provided in 3.0m width', यदि कोई कार्य नहीं किया गया हो तो भी इसे खाली नहीं छोड़ना है बल्कि 'no protection work provided' लिखा जा सकता है।

    System मे by-Default no protection work provided लिखा गया है।

    58 Protection Work Tratment for Corrosion Protection (if any) सेतु मे Corrosion Protection हेतु कोई विशेष प्राविधान किया गया है तो उसका संक्षिप्त विवरण भरना है।

    System मे by-Default no special treatment provided लिखा गया है।

    59 final Name of JE/AAE जब सभी डाटा पूर्ण भर लिया जाय तब सेतु के संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE किया जाएगा। इसके पश्चात डाटा permanent save हो जाएगा।

    Building

  • डाटा भरने मे सुविधा के दृष्टिगत fields को "General" , "Additional Detail" तथा "final" ग्रुपो मे बांटा गया है, "Additional Detail" का डाटा केवल Inspection House, Rest House, SRH व Gang Hut हेतु ही भरा जाना है। Form के नीचे स्थित SAVE का बटन पूरे फॉर्म को save करता है किसी एक ग्रुप को नहीं।
  • यदि User के पास सभी डाटा अपलब्ध न हो तो User उपलब्ध डाटा ही भरकर Save कर ले, इससे भरा गया डाटा system मे ड्राफ्ट के रूप मे Save हो जाएगा।
  • किसी भवन का प्रथम बार डाटा भरते हुए अपलब्ध न हो तो User उपलब्ध डाटा ही भरकर Save कर ले, इससे भरा गया डाटा system मे ड्राफ्ट के रूप मे Save हो जाएगा।
  • यदि डाटा उपलब्ध नहीं है तथा फील्ड Required होने के कारण डाटा भरना आवश्यक है तो dummy डाटा भरकर फॉर्म को सेव कर ले। अगली बार लिस्ट से संबन्धित ब्रिज को छाँटकर फॉर्म को Edit व अपडेट किया जा सकता है।
  • ड्राफ्ट डाटा सिस्टम मे तब तक editable रहता है जब तक FINAL टैब मे संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE नहीं किया जाता है।
  • FINAL टैब मे संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE करने के पश्चात डाटा permanent save हो जाता है तथा उसके बाद डाटा editable नहीं होगा।
  • भविष्य मे सेतु के उपरोक्त डाटा मे कोई परिवर्तन होने पर डाटा को अपडेट करने हेतु Administrator से एडिटबले करवाया जा सकता है।
  • नोट - form मे अधिकांश फील्ड मे default option भरे है, जो कि केवल User की सहायता के लिए है, फील्ड मे डाटा भरते समय इसे आवश्यकतानुसार चेंज कर ले।
  • # Group Tab Name Name of Field Description
    1 General Building Type भवन का प्रकार (Based on functions) ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • HOD Office
  • Zonal Office
  • Circle Office
  • Division Office
  • Sub-Division Office
  • Inspection House
  • Rest House
  • Subordinate Rest House
  • Gang Hut
  • Store
  • Other
  • System मे by-Default Division Office लिखा गया है।

    2 General Name of Building Building का Official या प्रचलित नाम भरा जाना है।
    3 General Location भवन जिस नगर पालिका क्षेत्र या गाँव मे स्थित है, उसका नाम भरा जाना है।
    4 General Name of Division भवन जिस खंड के अंतर्गत आता है उस खंड को चुना जाना है, by-default आपके login के अनुसार खंड का नाम स्वयं ही प्रदर्शित होगा।
    5 General Latitude (Northing) सेतु का Latitude degree मे decimal मे भरा जाना है। डिग्री-मिनट या डिग्री-मिनट-सेकेंड मे डाटा नहीं भरा जाना है। डिग्री के पश्चात 'N' लिखने की आवश्यकता नहीं है। डेसिमल के पश्चात यदि कई डिजिट है तो डेसिमल पश्चात की 6 डिजिट तक का डाटा भरे। उदाहरणार्थ विभागाध्यक्ष कार्यालय का Latitude 30.330012 भरा जाना है, 30°19'48.04 N या 30° 19.801' N प्रकार से नहीं भरा जाना है।
    6 General Longitude (Easting) सेतु का Latitude के अनुसार ही Longitude का डाटा degree मे decimal मे भरा जाना है। डिग्री के पश्चात 'E' लिखने की आवश्यकता नहीं है।
    7 General Construction Year अभिलेखो के अनुसार भवन के निर्माण का वर्ष भरा जाना है।
    8 General Area of Land (Sqm) भवन की भूमि का क्षेत्रफल वर्ग मीटर मे भरा जाना है। यदि भवन किसी अन्य भवन की भूमि पर है तो शून्य भरा जा सकता है।
    9 General Plint Area(Sqm) भवन के सभी तलो का कुल कुर्सी क्षेत्रफल वर्ग मीटर मे भरा जाना है।
    10 Addition Detail No. of Suit भवन मे कुल सूटो की संख्या भरी जानी है।
    11 Addition Detail Availability of Light ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    12 Addition Detail Availability of water ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    13 Addition Detail Availability of toilet ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    14 Addition Detail Availability of Solor light ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    15 Addition Detail Availability of Electric Gyser ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    16 Addition Detail Availability of Solor Gyser ड्राप डाउन से सेलेक्ट किया जाना है|
    निम्न विकल्पो मे से Drop-Down मे किसी एक का चुना जाना आवश्यक है :-
  • Yes
  • No
  • System मे by-Default Yes लिखा गया है।

    17 final Name of JE/AAE जब सभी डाटा पूर्ण भर लिया जाय तब सेतु के संबन्धित JE द्वारा अपना नाम भरकर SAVE किया जाएगा। इसके पश्चात डाटा permanent save हो जाएगा।

    Photo Collection App

    विभाग मे फील्ड स्तर पर होने वाली विभिन्न Activity के साइट से Real Time फोटो कलेक्ट करने हेतु यह app बनाया गया है।
     Click To view Process

    Bridge Inspection

    विभाग मे फील्ड स्तर पर समय समय पर होने वाले Bridge Inspection हेतु Module Develop किया जा रहा है।
     Sample Format