मार्ग पर बडे बोल्डर अधिक मात्रा में आने के कारण बोल्डर को दो जे0सी0बी0 द्वारा भी नहीं हटाया जा सका।बोल्डर को हटाने के लिए कम्प्रेशर को hire कर लिया गया है।कम्प्रेशर द्वारा दि0-18.08.2025 को राज्य मार्ग सं-15 (चारधाम यात्रा मार्ग) पर आये बडे बोल्डरों को हटाया गया एवं आॅपरेटर द्वारा रात के समय में उक्त मोटर मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने हेतु असमर्थता व्यक्त की गई। कल सुबह दि0-19.08.2025 को कम्प्रेशर द्वारा बोल्डर को साफ कर लिये जायेंगे।