1 year ago
on 21st May
Suggestions for Policy Changes in Patch Maintenance Program Based on Public Priorities
आप सभी अवगत ही है कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा जनसामान्य से पैच रिपोर्टिंग हेतु app जारी किया गया है, जिसमे जनसामान्य द्वारा अत्यधिक रेस्पॉन्स किया गया है।
विभाग द्वारा पूर्व में पैच मरम्मत का कार्य धनावंटन, मार्गो की प्राथमिकता, कार्य की मात्रा आदि विभिन्न व्यवहारिक कारणों के आधार पर किया जाता है, परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में पैच मरम्मत का कार्य जनता की प्राथमिकता के आधार पर होने के कारण विभाग को अपनी पैच मरम्मत कार्ययोजना , उक्त हेतु धनावंटन, नवीन मैटीरियल के प्रयोग, आदि विषयो पर नीतिगत परिवर्तन/ कार्यकारी निर्णयों की आवश्यकता प्रतीत हो सकती है।
उक्त के संबंध में आप अपने सुझाव इस फोरम पर साझा कर सकते है।
जनता की प्राथमिकताओं पर आधारित पैच मरम्मत कार्यक्रम में नीतिगत परिवर्तन के लिए सुझाव
आप सभी अवगत ही है कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा जनसामान्य से पैच रिपोर्टिंग हेतु app जारी किया गया है, जिसमे जनसामान्य द्वारा अत्यधिक रेस्पॉन्स किया गया है।
विभाग द्वारा पूर्व में पैच मरम्मत का कार्य धनावंटन, मार्गो की प्राथमिकता, कार्य की मात्रा आदि विभिन्न व्यवहारिक कारणों के आधार पर किया जाता है, परन्तु वर्तमान परिस्थितियों में पैच मरम्मत का कार्य जनता की प्राथमिकता के आधार पर होने के कारण विभाग को अपनी पैच मरम्मत कार्ययोजना , उक्त हेतु धनावंटन, नवीन मैटीरियल के प्रयोग, आदि विषयो पर नीतिगत परिवर्तन/ कार्यकारी निर्णयों की आवश्यकता प्रतीत हो सकती है।
उक्त के संबंध में आप अपने सुझाव इस फोरम पर साझा कर सकते है।
0
8
175